ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 स्थित गार्डन एवं वार्ड के कार्यों की समीक्षा कर आम जनमानस से हुए रूबरू - विकास उपाध्याय

ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 स्थित गार्डन एवं वार्ड के कार्यों की समीक्षा कर आम जनमानस से हुए रूबरू - विकास उपाध्याय

ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 स्थित गार्डन एवं वार्ड के कार्यों की समीक्षा कर आम जनमानस से हुए रूबरू - विकास उपाध्याय

ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 स्थित गार्डन एवं वार्ड के कार्यों की समीक्षा कर आम जनमानस से हुए रूबरू - विकास उपाध्याय

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा प्रतिदिन वार्ड-वार्ड जाकर अपने विधानसभा के जनमानस से जुड़े रहते हुए वृद्धों एवं स्लम एरिया के लोगों सहित आमजनों से आमने-सामने रूबरू होकर उनकी स्थिति से अवगत् हो रहे हैं और साथ ही साथ उनकी समस्याओं का निदान भी करने वार्ड के कार्यकर्ताओं व संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक विकास उपाध्याय ने स्थानीय जनों के साथ आज ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17  स्थित गार्डन में पहुँचकर समीक्षा मीटिंग की, जिसमें बिजली ऑफिस गार्डन के सौन्दर्यीकरण कार्य कराने विधायक विकास उपाध्याय ने आश्वासन दिया साथ ही बिजली ऑफिस गार्डन विनायक विहार देव विहार शारदा सामुदायिक भवन क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की तत्पश्चात् वे डोर-टू-डोर आमजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से अवगत् हुए एवं आमजनों से वार्ड में हो रहे कार्यों की समीक्षा भी किये। आज विधायक विकास उपाध्याय के डॉ अनु साहू जी, दाऊ लाल साहू जी ,जितेंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार गौहानी ,सन्यासी राव, सीनू, अप्पा राव ,डॉ पाठक जी, गुप्ता जी, आचार्य जी ,मिश्रा जी ,सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।