मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद  देवरबीजा में नवीन महाविद्यालय का निरीक्षण में पहुंचे दुर्ग विश्व विद्यालय एवं प्राचार्य बेमेतरा ,साजा निरीक्षण में

मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद  देवरबीजा में नवीन महाविद्यालय का निरीक्षण में पहुंचे दुर्ग विश्व विद्यालय एवं प्राचार्य बेमेतरा ,साजा निरीक्षण में

मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद  देवरबीजा में नवीन महाविद्यालय का निरीक्षण में पहुंचे दुर्ग विश्व विद्यालय एवं प्राचार्य बेमेतरा ,साजा निरीक्षण में

मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद 
देवरबीजा में नवीन महाविद्यालय का निरीक्षण में पहुंचे दुर्ग विश्व विद्यालय एवं प्राचार्य बेमेतरा ,साजा निरीक्षण में

एंकर:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र विधायक आशीष छाबड़ा ने भेंट मुलाकात में देवरबीजा में महाविद्यालय खोलने का मांग भूपेश बघेल से किये थे जहां मुख्यमंत्री के द्वारा देवरबीजा को महाविद्यालय बनाने का घोषणा किये उसके बाद प्रशासनिक स्वीकृति देवरबीजा को महाविद्यालय का सौगात मिला और शुभारंभ भी शुरू हो चुका है जिसके निरीक्षण में बेमेतरा पीजी कॉलेज प्राचार्य चंद्रवंशी साजा प्राचार्य  आईपी दिनकर एवं विश्व महाविद्यालय दुर्ग से टीम द्वारा निरीक्षण किया गया एवं प्राचार्य के द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय संचालित हो चुका है विश्वमहाविद्यालय  पोर्टल में  छात्र छात्राओं के लिए फॉर्म डाल सकते हैं करीब तीनों संकाय मिलाकर 270 सीट रहेगा


स्थानीय इलाके में कॉलेज खुलने को लेकर सभी छात्रगणों में खुशी के साथ उत्साह, उमंग एवं उल्लास दिख रहा है। बताया जा रहा है कि देवरबीजा में कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के हज़ारों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा एवं कॉलेज आवागमन में सुविधा सरल होगी। क्योंकि इससे पूर्व में क्षेत्र के लोगों को कॉलेज स्तर की पढ़ाई के लिए बेमेतरा, साजा, बेरला, व खम्हरिया जाना पड़ता था, जो देवरबीजा से 10 से 20 किलोमीटर का फासला होने के कारण काफी दूर पड़ता था, जिसमे सबसे बड़ी समस्या आवगमन एवं यातायात सुविधा को लेकर थी, जो विद्यार्थियों के पढ़ाई में बाधक बन रही थी। किन्तु वर्तमान में देवरबीजा में कॉलेज के संचालन होने से लगभग 30-35 गाँवों के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने लगी है। क्षेत्रवासियों की लगातार मांग पर ही के देवरबीजा में कॉलेज खुलने की अनुशंसा पर शासन-प्रशासन की ओर से स्वीकृति मिली है। जिसमे फिलहाल नवीन महाविद्यालय अंतर्गत विज्ञान, कला एवं वाणिज्य अंतर्गत तीनों संकाय की पढ़ाई शुरू कर दी कर दी जायेगी। अभी एडमिशन के दौर होने के कारण छात्र-छात्राओं में जबरदस्त रुझान भी दिख रहा है।