ईट से नीट तक का सफर

दुर्ग के डुमरडीह में रहने  वाले गरीब कर्मकार परिवार की बेटी जमुना कर्मकार ने अपने परिवार सहित दुर्ग जिले का नाम रोशन किया हे

ईट से नीट तक का सफर

दुर्ग के डुमरडीह में रहने  वाले गरीब कर्मकार परिवार की बेटी जमुना कर्मकार ने अपने परिवार सहित दुर्ग जिले का नाम रोशन किया हे

और यह साबित कर दिया है कि मन में यदि इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम पूरा किया जा सकता है यमुना ने इस वर्ष नीट की परीक्षा में 700 में से 516 अंक लाकर परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके लिए यमुना को स्पर्श हॉस्पिटल व सांसद विजय बघेल के द्वारा सम्मानित किया गया

आपको बता दें कि यमुना ने नीट की पढ़ाई के दौरान किसी भी प्रकार की कोचिंग या ट्यूशन नहीं ली बल्कि स्वयं की मेहनत से परीक्षा में सफलता हासिल कर  जिले का नाम रोशन किया जमुना की इस उपलब्धि के लिए स्पर्श हॉस्पिटल की पूरी टीम व सांसद विजय बघेल ने यमुना की आगे की पढ़ाई करवाने का जिम्मा उठाया है और इस बीच जो भी खर्च आएगा उसमें संभव मदद करने की बातें भी कही गई