अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया
भरत देवांगन उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खरोरा में 26 जून अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशामुक्ति से संबंधित जागरूकता लाने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने शपथ दिलाई।विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पर मैं यह शपथ लेता हूँ कि मैं कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा तथा अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करूँगा।प्राचार्य रजनी मिंज ने छात्रों को आगाह करते हुए कहा कि सिगरेट पीने से हृदय रोग, कैंसर जैसे अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।साथ ही तंबाकू के उत्पाद से जीभ का कैंसर, गले का कैंसर हो सकता है, तम्बाकू उत्पाद मानव के रक्त वाहिकाओं को डैमेज भी कर सकता है।आज के इस कार्यक्रम में रजनी मिंज प्राचार्य,हरीश देवांगन उपप्राचार्य, शाहिना परवीन, श्वेता शर्मा, डोमार यादव,महेंद्र साहू,तान्या भट्टाचार्य, रजनी त्रिपाठी,  सुनीता सिंह,सी खरे, जयंती साहू,संगीता नायक, प्रधानपाठक सुशीला वर्मा,नेहा राठौड़,अलका मिंज,योगेंद्र त्रिपाठी, जीरा पाध्यय, रमेश वर्मा,प्रीति वर्मा,दुर्गेशनंदिनी शर्मा,चंद्रशेखर, साहू, रामशरण वर्मा  शिक्षक,जगदेव बंजारे सहायक शिक्षक बृजेश्वरी महिलांगे सहायक शिक्षक, अमर बर्मन, प्रवीण पाटिल,विष्णु साहू आदि उपस्थित थे।