मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए हुए रवाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के लिए हुए रवाना रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिलासपुर संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहा हु...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए हुए रवाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के लिए हुए रवाना.... 

रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि-

बिलासपुर संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहा हु...

इससे पहले यह सम्मेलन जगदलपुर में किया गया आज बिलासपुर...

इसके बाद 2 जगह और बचेंगे सरगुजा और रायपुर...

भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन द्वारा कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड के सवाल पर सीएम ने कहा

मोदी सरकार का तो हमने रिपोर्ट कार्ड अब तक नही देखा...

आज तेल का अनाज का पेट्रोल डीजल की कीमत अब तक कितना बढ़ाया पहले वो बताए...

इनके रिपोर्ट कार्ड में लॉक दाऊ,नोटबंदी 2000 की नोटबनादी है...

और अब तक चिप्स वाले नोट का पता नही चल पाया...

सीएम बघेल ने भाजपा कार्यकर्ताओ के प्रदर्शन पर कहा-

कार्यकर्ता है कुछ ना कुछ काम तो देना पड़ेगा...

छत्तीगढ़ में इनकी कोई गुंजाइश नहीं है...

हमने व्यापार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई काम किए है...

रोजगार और निर्माण कार्यों में भी कई कार्य किए है...

इसके अलावा संस्कृति को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है...

ये गोठान गए थे गाय खोजने नही वोट खोजने गए थे...

भाजपा के लिए राम और गाय दोनो वोट का माध्यम है...

आईटी छापे पर सीएम बघेल ने कहा

ईडी के अधिकारी याहा परमानेंट रहने लग गए है...

उन्होंने अपने बच्चो का एडमिशन भी स्कूल में यहाँ करावा लिया है...

फरवरी मार्च तक जब तक लोकसभा ना हो जाए तब तक उनका एक सत्र हो जाएगा...

अब आइटी वाले भी आ रहे है वे भी किराए से मकान देख ले...

आने वाले विधानसभा सत्र में अनुसूचित क्षेत्रों को छोड़कर बाकी क्षेत्रो में शराबंदी पर कहा

मैं ऐसा कोई काम नहीं करगा जिसमे लोगो की जान चली जाए...

सब बंद होना चाहिए लेकिन इसके लिए वातावरण बनने की आवश्यकता है...

शराब गुड़ाकू सब  तरह के नशे बंद होना चाहिए लेकिन वातावरण  जरूरी है...

मुख्यमंत्री ने कहा शराब बंद करने कहा गया है इसका मतलब यह नहीं की बंद ही कर दे....

निर्णय करने में वक्त नहीं लगता लेकिन सवाल यह है की उसका इंपैक्ट क्या पड़ेगा...

अभी इसमें समय सीमा बताना संभव नही है...

छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को पीएम के टाइम ना देने पर कहा

कई महीने बीत गए अभी तक टाइम नहीं दे पाए...

रेल हादसे पर कांग्रेस के 7 सवाल पर कहा भाजपा द्वारा दिए जवाब पर सीएम का तंज

ये घटनाएं क्यों घट रही है...

अगर इनका मेंटेनेंस रहता नई भरतीय होती तो ऐसा हादसा नहीं होता...

भारतीय बराबर होती तो मेंटेनेंस बराबर होता...