सरगुजा जिले के उदयपुर में दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का आज आगाज हो गया
सरगुजा जिले के उदयपुर में दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का आज आगाज हो गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया
सरगुजा जिले के उदयपुर में दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का आज आगाज हो गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन व ग्रामीण जन मौजूद रहे. दरसअल रामगढ़ महोत्सव विगत कई दशकों से आयोजन किया जाता रहा है. ये वही रामगढ़ है जहा महाकवि कालिदास ने मेघदूत की रचना की थी. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा आषाढ़ के प्रथम दिवस के दिन भव्य तरीके से किया जाता है. इधर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम जिन रास्तों से गुजरे थे. उन जगहों को प्रदेश सरकार सहेजने और संवारने का कार्य कर रही है और माता कौशल्या का चंदखुरी में भव्य मंदिर भी बनाया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से शोधकर्ताओं और कवियों को भी सम्मानित भी किया गया।