*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आहुत की गई रायपुर पुलिस के अधिकारियों की बैठक*

पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के साथ ही समस्त थानों के पेट्रोलिंग, डॉयल 112 एवं सी.पी.पी. वाहनों को और अधिक प्रभावी करने के निर्देश दिये गये।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आहुत की गई रायपुर पुलिस के अधिकारियों की बैठक*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आहुत की गई रायपुर पुलिस के अधिकारियों की बैठक*

रायपुर 14 मई 2023.. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन में रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त नगर पुलिस अधीक्षक को लंबे समय से लंबित अपराधों, मर्ग एवं शिकायतों का स्वयं के पर्यवेक्षण में जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश देने के साथ ही थाना प्रभारियों को भी इस संबंध मंे निर्देशित किया गया। 

वैवाहिक सीजन को ध्यान में रखते हुए विवाह स्थलों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बाहरी गिरोह सहित स्थानीय चोरों पर नजर रखने व उनके धरपकड़ करने के निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वाले डी.जे. एवं धुमाल संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ-साथ विगत कुछ दिनों में हुई लूट एवं चोरी के प्रकरणों का जल्द निकाल करने के भी निर्देश दिये गये। 

इसके साथ ही विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने, असामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डा, बदमाशों एवं पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रख कर समय - समय पर विशेष अभियान चलाकर इनकी चेकिंग तथा सक्रिय आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शाम के समय अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थान पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के साथ ही समस्त थानों के पेट्रोलिंग, डॉयल 112 एवं सी.पी.पी. वाहनों को और अधिक प्रभावी करने के निर्देश दिये गये।