पुर्व मंत्री शंकर सोडी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कोण्डागांव से दावेदारी ठोकी

पुर्व मंत्री शंकर सोडी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कोण्डागांव से दावेदारी ठोकी

पुर्व मंत्री शंकर सोडी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कोण्डागांव से दावेदारी ठोकी


पुर्व मंत्री शंकर सोडी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कोण्डागांव से दावेदारी ठोकी

कोंडागांव – अविभाजित मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ शासन  में मंत्री रहे शंकर सोडी ने इस बार 2023 विधानसभा चुनाव हेतु कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से चुनाव लड़ने पार्टी प्रक्रिया अनुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व शहर कांग्रेस अध्यक्ष  के समक्ष कांग्रेस भवन पहुंच फॉर्म जमा किया। तय समय अनुसार निर्धारित समय 02 बजे शंकर सॉरी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन पहुंचकर अपना आवेदन जमा किया ।
शंकर सोडी ने कहा की पार्टी ने जो प्रक्रिया निर्धारित की है उसके अनुसार सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अधिकार है ब्लाक कांग्रेस के समक्ष अपनी दावेदारी कर सकते हैँ और उसके बाद आगे की प्रक्रिया के तहत ब्लॉक कांग्रेस प्राप्त आवेदनों को प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करेगी यह प्रक्रिया कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र को परिभाषित करती है अन्य पार्टियों की तरह हमारे पार्टी मे प्रत्याशी थोपे नहीं जाते बल्कि प्रत्याशियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है ।
व प्राप्त आवेदनों पर पार्टी विचार कर किसी एक को प्रत्याशी घोषित करती है। आज मैने भी पार्टी के घोषित नियमानुसार  फॉर्म जमा किया है पार्टी से टिकट जिस किसी को भी मिले हम कांग्रेस पार्टी के मजबूती व पुनः छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार स्थापित करने अबकी बार 75 पार के स्लोगन को साबित करते हुए मजबुती के साथ चुनावी मैदान में  पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतारेंगे एवं इस पंचवर्षी  कार्यकाल में जो कार्य रह गए हैं उसे आने वाले कार्यकाल में जरुर पूरा करेंगे।

कोण्डागांव खिरेन्द्र यादव