नाबालिक बच्चियों कों कुछ गैंग पढ़ाने लिखाने के नाम ले जा रहे,अब तक यह गैंग पुलिस की चंगुल से बाहर

नाबालिक बच्चियों कों कुछ गैंग पढ़ाने लिखाने के नाम ले जा रहे,अब तक यह गैंग पुलिस की चंगुल से बाहर

नाबालिक बच्चियों कों कुछ गैंग पढ़ाने लिखाने के नाम ले जा रहे,अब तक यह गैंग पुलिस की चंगुल से बाहर

नाबालिक बच्चियों कों कुछ गैंग पढ़ाने लिखाने के नाम ले जा रहे,अब तक यह गैंग पुलिस की चंगुल से बाहर

 सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक से नाबालिक बच्चियों कों कुछ गैंग पढ़ाने लिखाने के नाम ले जा रहे हैँ.. जिसके बाद अचानक नाबालिग गायब हो जा रही हैँ.. नाबालिग के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की हैँ जिसके बाद कुछ  बच्चियों कों पुलिस ने बरामद कर परिजनों कों सौंप दिया वही कुछ नाबालिग बच्चियों का सुराग नही मिल पा रहा हैँ..

 जानकारी मिलने के बाद पता चला गांव मैनपाट ब्लॉक के नर्मदापुर के अधिकतर नाबालिग लड़कियों कों पढ़ाई लिखाई के नाम पर ले जाया गया था.. वापस आई नाबालिग और उनके पिता से बात की गई तों कई चौकाने वाले खुलासे सामने आये आप भी सुन कर हैरान हो जायेगे..कैसे गरीब माँ बाप कों गुमराह कर पढ़ाई लिखाई के नाम पर ले जाते हैँ और मासूम से होटलों में काम करने झोंक दिया जाता हैँ. और अचानक नाबालिग लड़कियां गायब हो जाती हैँ..

अपने सुना भोले भाले गरीब मां-बाप से उनके नाबालिग कलेजे के टुकड़े को पढ़ाई लिखाई के नाम पर ले जाते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाई लिखाई की जगह होटलों में काम कराया जाता है.. इस दौरान मासूम कैसे कैसे प्रताड़ना सहती हैँ.. इसी गैंग के सदस्यों ने मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचयात नर्मदापुर की एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची  कों पढ़ाई लिखाई के नाम पर ले गए हैँ .. बीते 9 महीने से बच्ची लापता हैँ..जिसका सुराग पुलिस नहीं लगा पा रही हैँ.. इधर लापता नाबालिग बच्ची के पिता बेटी कों ढूंढ़ कर लाने की पुलिस से फरियाद लगा रहा हैँ..  नाबालिग के पिता का कहना हैँ मैनपाट में इनके एजेंट हैँ.. जो माँ बाप कों गुमराह कर पढ़ाई लिखाई कराने के नाम पर नाबालिग बच्चों कों गैंग के हवाले कर दे रहे हैँ.. जिसके बाद नाबालिग से काम कराया जाता हैँ.. फिर अचनाक बच्चियां गायब हो जाती हैं..पूरा मानव तस्करी का खेल चल रहा है..

 इधर सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि नाबालिग बच्चियां  बलरामपुर जिले के राजपुर से लापता होने की  वजह से शिकायत राजपुर थाने में की गई है लेकिन मामले में लापता बच्ची के पता लगाने के लिए आईजी ने विशेष टीम का गठन किया हैँ..  वही मैनपाट ब्लॉक के कई इलाकों में पढ़ाई लिखाई के नाम पर बच्चियों के माता-पिता को गुमराह कर ले जाने के मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है..

पढ़ाई के नाम पर मैनपाट ब्लॉक के नाबालिग बच्चियों को ले जाकर पढ़ाई ना करा के होटलों में काम कराया जाने का मामला संगीन अपराध में आता हैँ.. इसके बावजूद पुलिस सिर्फ नाम मात्र कार्रवाई कर रही है फिलहाल लापता बच्ची को ढूंढ कर लाने की बात पुलिस जरूर कह रही है अब देखना होगा कि कब तक लापता बच्ची वापस अपने माता पिता के पास पहुंचती है या आगे इसमें क्या कार्यवाही होती हैँ