बस्तर जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र चांदामेटा में पहली बार स्वं के भवन में प्राथमिक शाला संचालित की जा रही है

बस्तर जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र चांदामेटा में पहली बार स्वं के भवन में प्राथमिक शाला संचालित की जा रही है

बस्तर जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र चांदामेटा में पहली बार स्वं के भवन में प्राथमिक शाला संचालित की जा रही है

जगदलपुर 6 जून 2023/  बस्तर जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र चांदामेटा में पहली बार स्वं के भवन में प्राथमिक शाला संचालित की जा रही है।

शाला भवन का निर्माण उपरांत भवन का उदघाटन  गुरुवार को स्कूली बच्चों और गांव की सरपंच के हाथों किया गया। इस उदघाटन के अवसर पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा उपस्थित थे। कलेक्टर श्री विजय ने इस अवसर पर कहा कि गांव में शिक्षा का मंदिर का शुभारंभ हो गया है इस स्थल से यहाँ के बच्चे अपना भविष्य को गढ़ने का काम करेंगे। शिक्षा एक माध्यम है जिससे जीवन को एक दिशा दी जा सकती है।

नई पीढ़ी को रास्ता दिखाने में शिक्षा की अहम भूमिका है इसलिए गांव वाले प्रतिदिन बच्चों को स्कूल पढ़ाई करने भेजें। इस भवन को सहेजना,सवारना ग्रामीणजनों की जिम्मेदारी है, क्योंकि भवन को बनाने में सुरक्षा बल के जवानों ने बहुत मेहनत की है। क्षेत्र में बदलाव धीरे-धीरे हो रहा है इस बदलाव की दिशा को और बेहतर करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने भवन के लिए मेहनत करने वाले सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, एसडीएम श्री ऋतुराज बिसेन, सीआरपीएफ अधिकारी, जनपद सीईओ श्री सुभ्रत प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।