SDM सुरुचि सिंह ने प्राथमिक स्कूल पड़कीडीह का किया औचक निरीक्षण
SDM सुरुचि सिंह ने प्राथमिक स्कूल पड़कीडीह का किया औचक निरीक्षण
SDM सुरुचि सिंह ने प्राथमिक स्कूल पड़कीडीह का किया औचक निरीक्षण
अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह ग्राम पंचायत पड़कीडीह के प्राथमिक स्कूल पहुँची। निरीक्षण के दौरान स्कूल में संचालित मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जाँची जिसमें गम्भीर लापरवाही पाई गई। स्कूल की बालिका से मध्यान्ह भोजन में उपयोग किए गए बर्तन साफ करवाया जा रहा था। वहीं पूड़ी बनाने हेतु उपयोग किये गए आटे के पैकेट में एक्सपायरी डेट जून 2023 अंकित पाया गया। शाला परिसर एवं भोजन कक्ष में साफ-सफाई संतोषजनक नही पाए जाने से संस्था प्रमुख को शाला व्यस्था दुरुस्त करने निर्देशित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी ने स्कूल के बच्चों से पठन-पाठन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को अच्छा वातावरण मिले। शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल आये। रसोई घर और खासकर शौचालय की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मौसमी बीमारी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय बीएमओ से समन्वय बनाकर बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच कराये और अविभावकों को भी जागरूक करें