फर्जी शिक्षा कर्मियों पर बर्खास्तगी की गिरी गाज

फर्जी शिक्षा कर्मियों पर बर्खास्तगी की गिरी गाज

फर्जी शिक्षा कर्मियों पर बर्खास्तगी की गिरी गाज

फर्जी शिक्षा कर्मियों पर बर्खास्तगी की गिरी गाज जांच पूरी होने के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने दोनों महिला शिक्षा कर्मी को दिखाया बाहर का रास्ता 12वीं के अंकसूची में फेरबदल कर कर रहे थे लंबे समय से नौकरी...….....

बहुचर्चित शिक्षाकर्मी का काड विकासखंड साजा  के ग्राम सुवरतला शासकीय प्राथमिक शाला और शासकीय प्राथमिक शाला के केवतरा में लंबे समय से पदस्थ दोनों महिला शिक्षाकर्मी रोहणी झा और डामेश्वरी निषाद ने फर्जी तरीके से नौकरी हासिल तो कर लिए थे अंततः जांच पूरी होने के पश्चात दोनों का मामला में खुलासा हुआ और दरअसल 12वीं के अंकसूची नौकरी पाने के लिए अंकों में हेरफेर किया गया था..।

वह इस पूरे मामले में आरटीआई कार्यकर्ता नारद सिह राजपूत ने बताया कि पूरे साजा क्षेत्र में इसी प्रकार से फर्जी शिक्षाकर्मियों की भरमार है इन दोनों शिक्षाकर्मियों की पुनः नियुक्ति आदेश के आधार पर बेमेतरा जिला में सैकड़ों शिक्षाकर्मी की भर्ती हुई थी  अबदेखना होगा बचे हुए फर्जी शिक्षक ने पर कब कार्रवाई होगी.....।