अलका एवेन्यू में हुई चोरी का बिलासपुर पुलिस ने किया खुलासा...

अलका एवेन्यू में हुई चोरी का बिलासपुर पुलिस ने किया खुलासा...

अलका एवेन्यू में हुई चोरी का बिलासपुर पुलिस ने किया खुलासा...

बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत अलका एवेन्यू में हुई चोरी का पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने खुलासा किया. मामले में पुलिस ने 5 आदतन अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पकड़े गए आरोपी पेशी में बिलासपुर आए हुए थे।आरोपियों के खिलाफ करीब 25 से अधिक मामले दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों में सोनू साहू, लकी शर्मा, अजय मांझी, विनोद यादव और नीरज कोल शामिल है, वही शिवम मानिकपुरी फरार है. एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अलका अवेन्यू से पहले दो घरों में चोरी का प्रयास कर चुके थे लेकिन उसमें वह सफल नहीं हुए. अलका अवेन्यू में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. सोशल मीडिया में खबर प्रसारण पर मनेंद्रगढ़ जिले के आरक्षक प्रमोद यादव की नजर पड़ी, जितने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों को पहचान लिया था जिसके बाद आरक्षक ने सीधे बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह से संपर्क किया. पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव, सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी और तारबहार थाना प्रभारी मनोज नायक के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाई, जिसके मार्गदर्शक सिविल लाइन सीएसपी आईपीएस संदीप कुमार पटेल कर रहे थे।मनेंद्रगढ़ में पदस्थ आरक्षक प्रमोद यादव की निशानदेही पर आरोपियों की पहचान कार्रवाई की गई थी।जिसके बाद आरोपी पकड़े गए है,वही इस चोरी के मामले में पुलिस ने शत-प्रतिशत चोरी के आभूषण और नगदी रकम बरामद कर लिए है।