स्वीप कार्यक्रम/विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता अभियानः मानव श्रृंखला बना कर दिया मतदान करने का संदेश
स्वीप कार्यक्रम/विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता अभियानः मानव श्रृंखला बना कर दिया मतदान करने का संदेश
स्वीप कार्यक्रम/विधानसभा निर्वाचन 2023
मतदाता जागरूकता अभियानः मानव श्रृंखला बना कर दिया मतदान करने का संदेश।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निरंतर आभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय सुकमा में मानव श्रृखंला बनाकर विधानसभा निर्वाचन 2023 में सभी मतदाओं को अनिवार्य रूप से मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय एवं सभी विकासखंडो अंतर्गत आने वाले विद्यालयो, कॉलेज, पोटाकेबिन, लाइवलीहुड कॉलेज आईटीआई एवं छात्रवासी बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विभिन्न आकृतियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। सुकमा जिला मुख्यालय में गादीरास चैक से पुराना कलेक्ट्रेट भवन होते हुए फॉरेस्ट कॉलोनी रोड से मिनी स्टेडियम में मानव श्रृंखला का समापन हुआ जहां पर एकत्रित बच्चों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री डीएन कश्यप ने मतदान शपथ दिलाई इस अवसर पर शिक्षा विभाग के तमाम शिक्षक प्रशिक्षक खेल अधिकारी सम्मिलित हुए।
आज स्वीप के तहत आयोजन कार्यक्रम में संपूर्ण जिले में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया उल्लेखनीय है कि अति नक्सल प्रभावित विकास खंड कोंटा में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में वोटर टर्नआउट प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक सकारात्मक और उल्लेखनीय सहयोग दिया। इस बृहद आयोजन में सुकमा जिले के प्रवेश द्वार तोंगपाल से लेकर छिंदगढ़ सुकमा एवं अंतिम विकासखंड कोंटा तक मानव श्रृंखला बनाकर पूरे जिले को कवर करते हुए एक छोर से दूसरे अंतिम छोर तक समस्त मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और निर्वाचन के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर महापर्व के साक्षी बने। शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
लोकेशन - सुकमा
जिला संवाददाता - मोहित सागर , 9479092111