वन विकास निगम की अनुचित कार्रवाई
वन मंत्री महोम्मद अकबर के गृह जिले के गरीब आदिवासी बैगा परिवार वालों पर वन विकास निगम की बर्बरता पूर्ण व्यवहार वन विभाग की अनुचित कार्रवाई से बैगा आदिवासी आहत
वन विकास निगम की अनुचित कार्रवाई
वन मंत्री महोम्मद अकबर के गृह जिले के गरीब आदिवासी बैगा परिवार वालों पर वन विकास निगम की बर्बरता पूर्ण व्यवहार वन विभाग की अनुचित कार्रवाई से बैगा आदिवासी आहत
कवर्धा जिले के अंतर्गत पंडरिया वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत कुल्ही डोगरी के आश्रित ग्राम जामुन पानी परेवा छापर टोला में कुछ बैगा आदिवासियों को वन अधिकार पट्टे की भूमि कक्ष क्रमांक 1423अधिभोग जीवकोपार्जन के लिए पट्टा वितरित की गई थी,जिस पर बैगा आदिवासी विगत 30वर्षो से काबिज रहकर झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे थे, आदिवासियों की मानें तो दिन शनिवार तपती धूप 41-42 डिग्री तापमान तपती धूप में वन विकास निगम के 10-12 अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा निर्दयतापूर्ण कार्रवाई करते हुए उनकी झोपड़ी को तोड़फोड़ करते हुए कुछ बैगा महिलाओं से मारपीट किया एवं झोपड़ी में रखे खाद्यान्न कोदो कुटकी चावल एवं कृषि यंत्र कुदरी फावड़ा जप्त कर गरीब आदिवासी बैगा परिवार पर इस तरह की अमानवीय व्यवहार वन विकास निगम की कार्रवाई दोषपूर्ण नजर आ रही है,अब देखना यह है की राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियों पर अनुचित बर्बरतापूर्ण कारवाई के विरूद्ध छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वन विकास निगम के तानाशाही अनुशासनहीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध क्या आदेश जारी करते हैं!