विधायक आशीष छाबड़ा ने  नवीन शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया(एम)का किया शुभारंभ.

विधायक आशीष छाबड़ा ने  नवीन शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया(एम)का किया शुभारंभ.

विधायक आशीष छाबड़ा ने  नवीन शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया(एम)का किया शुभारंभ.

विधायक आशीष छाबड़ा ने  नवीन शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया(एम)का किया शुभारंभ....विधायक ने नवीन शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित 38.51 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की दी सौगात


बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया (एम) में अयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल

सर्वप्रथम मां सरस्वती छत्तीसगढ महतारी की पूजा अर्चना कर, शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय का फीता काट शुभारम्भ सहित नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण 28.51 लाख,कबीर सामुदायिक भवन निर्माण 04 लाख़, सांसकृतिक मंच निर्माण (शीतला मंदिर) 03 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण (शीतला मंदिर) 03 लाख रुपए के विकास कार्यों का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम खम्हरीया (एम) के लिए ऐतिहासिक दिन है,शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित हुआ है,50 वर्षो की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूर्ण हुआ है,50 वर्ष पूर्व यहां प्राथमिक शाला की पढाई प्रारंभ हुआ था,साथ ही बहुत सारे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है,हर अभिभावक की इच्छा होती है कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करें, गांव में बच्चो को प्राथमिक स्कूल तक की शिक्षा ग्रहण कर पाते थे, 05 की कक्षा उत्तीर्ण कर आगे के पढाई करने के किए बच्चो को आस पास के गांव में जाकर पूर्व माध्यमिक शाला की पढाई करने जाना पढ़ता था,जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था,जब भी कार्यक्रम में गांव आना होता था की गांव में पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल खोले जाने की मांग सबसे पहले किया जाता था,और आप आप सब के मांग अनुरूप मुझे यह बताते हुए बड़ी प्रशंता हो रही आप सभी ग्रामवासियों ने जो सपना देखा था आज वह अपना पूरा हुआ,साथ.ही लाखों रुपए का विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किये