मानव श्रृंखला बनाकर विद्यार्थियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश।
मानव श्रृंखला बनाकर विद्यार्थियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा मे आज स्वीप कार्यक्रम के तहत
विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला से वोट की आकृति बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
भारत के लोकतंत्र मे आस्था बनाए रखने हेतु बिना भय, लालच, एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने तथा बिना किसी प्रकार के धन, सामान, खान-पान के वस्तु आदि के प्रलोभन स्वीकार नहीं करने का वचन दिया गया साथ ही अपना मत किसी भी प्रकार के दबाव मे आये बिना शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दोहराया गया। अपने अपने घरों में मतदान करने वाले अविभावकों, पालकों, परोसियों, परिजनों को निष्पक्ष मतदान एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्पित करने का जागरूक अभियान आज से निरतंर चलने का कार्य प्रराम्भ किया गया है।
इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्री बी एल औरसा,प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास राव एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।