ST-SC कल्याण समिति संसदीय दल पहुंची रायपुर, आरक्षण संशोधन विधेयक पर कल करेगी सरकार से बातचीत

1 / 1

1.

रायपुर

ST-SC कल्याण समिति संसदीय दल के 6 सदस्य और 5 अधिकारी रायपुर पहुंची चुकी हैं.संसदीय दल दौरे की अध्यक्षता डॉक्टर कीर्ति प्रेमजीभाई सोलंकी कर रहे हैं. प्रेमजी भाई सोलंकी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में एसटी, एससी कल्याण के लिए उनके अधिकार के बारे में छानबीन करेंगे. अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन से चर्चा की जाएगी. राज्य सरकार, सीआरपीएफ के जवान और एम्स में भी मुलाकात करेंगे. पत्रकार साथियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एसटी,एससी समुदाय के लोगों को हर संभव संवैधानिक अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि, छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से 2 मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य की स्थिति ओवरऑल डेवलपमेंट के बारे में बातचीत करेंगे, इतना ही नहीं उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में आरक्षण संसोधन विधेयक पर हस्ताक्षर को लेकर कल सरकार के साथ बैठक होगी उस बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी ।