*ऐजाज ढेबर देश के पहले महापौर जो पशु-अधिकारों के प्रति सजग :- कहा मेनका गांधी ने*

*ऐजाज ढेबर देश के पहले महापौर जो पशु-अधिकारों के प्रति सजग :- कहा मेनका गांधी ने*

*ऐजाज ढेबर देश के पहले महापौर जो पशु-अधिकारों के प्रति सजग :- कहा मेनका गांधी ने*

रायपुर के महापौर श्री ऐजाज ढेबर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी से उनके दिल्ली निवास स्थान में मुलाकात की, इस अवसर पर महापौर श्री ऐजाज ढेबर ने रायपुर में होने वाले देश के सबसे बड़े डॉग शेल्टर निर्माण के बारे में अवगत कराया .जिसे ले कर मेनका गांधी ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप देश के पहले महापौर है जो पशु अधिकारों के प्रति इतने सजग है साथ ही उन्होंने इस कार्य योजना के लिए हर संभव मदद प्रदान करने एवं इस कार्ययोजना को देखने 1 मार्च को रायपुर आने का आश्वासन दिया .महापौर श्री ऐजाज ढेबर ने पूर्व में शहर के सभी डॉग लवर्स एवं वेटनरी डॉक्टर्स के साथ रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर जगह प्रदान करने का आग्रह किया था जहां डॉग शेल्टर के साथ साथ उनके इलाज हेतु वेटनरी हॉस्पिटल की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी जिस से शहर में आवारा कुत्तों को व्यवस्थित जगह रखा जा सकेगा साथ ही उनके बधियाकरण में भी तेजी होगी. इस योजना के पूर्ण हो जाने से रायपुर में आवारा कुत्तों की संख्या में कमी आयेगी साथ ही इस से शहर में आए दिन कुत्तों के काटने के मामले में कमी भी आयेगी. बता दें की श्रीमती मेनका गांधी पूर्व महिला एवं बाल विकास केंद्री मंत्री एवं जानी-मानी पर्यावरणवादी कार्यकर्ता हैं। भारत में पशु-अधिकारों के प्रश्न को मुख्यधारा में लाने का श्रेय मेनका गांधी को ही जाता है। उन्होने पीपल फार अनिमल्स नामक एक गैर्-सरकारी संगठन आरम्भ किया जो पूरे भारत में (पशु) आश्रय चलाता है.