*सदियों पुरानी परंपरा दिख रही बस्तर संभाग के गांव-गांव में लगे मेलामड़ाई में*

बस्तर संभाग में इन दिनों गांव-गांव में मेलामड़ाई की मची है धूम

*सदियों पुरानी परंपरा दिख रही बस्तर संभाग के गांव-गांव में लगे मेलामड़ाई में*
*सदियों पुरानी परंपरा दिख रही बस्तर संभाग के गांव-गांव में लगे मेलामड़ाई में*

बस्तर 18 मई 2023..कोण्डागांव जिले के आसपास इन दिनों पारंपरिक मेलामड़ाई गांव गांव में हो रहा है जो कि यह सदियों पुराना परंपरा आज भी कायम है जहां पर कई तरह के देवी देवता मेला प्रांगण में उपस्थित होते हैं एवं मेला परिसर की परिक्रमा करते हैं

आज राजा गांव का मेला कुछ इसी तरह भरता हुआ दिख रहा है जो अपनी संस्कृति को धरोहर की तरह बचाए हुए हैं जहां आसपास कई देवी-देवताओं उपस्थित होते हैं जहां पर देव लौट आंगा देव के पालकिया देखी जा सकती है हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर इन देवी-देवताओं को पुष्पमाला से पूजा अनुष्ठान कर सुख शांति की लिए प्रार्थना करते हैं।

गांव का मेला 1 साल तक लोग इंतजार करते हैं और इस दिन एक दूसरे से मेलजोल करते हैं खरीदारी करते हैं एवं अपनी खुशियों का इजहार करते हैं ।