स्नेक रेस्क्यू
स्नेक रेस्क्यू
बारिश का मौसम शुरू होते ही सांपों का निकलना आम बात हो जाती है,,, कई बार निचली बस्तियों व सार्वजनिक स्थानों पर भी चले जाते हैं,, इसी तरह की एक घटना मरोदा सेक्टर 5 में स्थित यादव बस्ती में हुई है,,, जहां रात के लगभग 10:30 बजे यादव बस्ती नंदी चौक घर में इंडियन कोबरा निकलने की सूचना पर स्नेक रिलीफ फाउंडेशन में कार्यरत राजा कुमार को सूचना दी गई,, जिस पर वह घटनास्थल पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया,, साथ ही लोगों को जानकारी दी कि कभी भी इस तरह से साफ के दिखने पर उन्हें तुरंत सूचना दी जाए इससे उनकी और सांप की दोनों की सुरक्षा हो सकेगी,,