कलेक्टर ने मतदाताओं को सभी निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने दिलाई शपथ

कलेक्टर ने मतदाताओं को सभी निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने दिलाई शपथ

कलेक्टर ने मतदाताओं को सभी निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने दिलाई शपथ

विधानसभा निर्वाचन 2023-स्वीप कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत धरमपुरा में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने बनाया विशाल मानव श्रृंखला

मानव श्रृंखला के जरिये बनाई गई स्वीप बस्तर की आकर्षक आकृति

कलेक्टर ने मतदाताओं को सभी निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने दिलाई शपथ

जगदलपुर 22 अगस्त 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी निर्वाचनों में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालयीन युवाओं सहित अधिकारियों-कर्मचारियों और युवोदय के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान सभी ने एक साथ मिलकर मानव श्रृंखला के जरिये स्वीप बस्तर की आकर्षक आकृति निर्मित की। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने युवाओं सहित सभी मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम श्री प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हितेश बघेल, नगर पालिक निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालयीन युवा मौजूद थे।

विश्वजीत धर
 संभागीय ब्यूरो चीफ बस्तर