देवभोग में अस्पृश्यता निवारण के लिए सद्भावना शिविर का आयोजन
देवभोग में अस्पृश्यता निवारण के लिए सद्भावना शिविर का आयोजन
गरियाबंद जिले के देवभोग में आज विकासखंड स्तरीय अस्पृश्यता निवारण के लिए सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देवभोग विकासखंड के सभी अधिकारी गण,जनप्रतिनिधि,सर्व समाज प्रमुख की उपस्थिति में बाबा साहब अम्बेडकर के छायाचित्र का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी मंचासिनो ने अस्पृश्यता के संबंध में अपना विचार व्यक्त कर समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने के लिए आमजनों से अपील किया। वही सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेंद्र कोमर्रा ने कहा कि जो व्यक्ति शिक्षित हैं,वह कभी किसी के साथ छोटा बड़ा,ऊंच नीच का भेदभाव नहीं करता,न ही छुआछूत मानता हैं। शिक्षित और सभ्य समाज एसी कुरीतियों और कुप्रथा से हमेशा दूर रहते हैं। साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर जन जागरूकता अभियान चलाने की मांग भी किया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित:-एसडीएम अर्पिता पाठक,तहसीलदार जयंत पटले,जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान,जनपद अध्यक्षा नेहा सिंघल,उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा,होरीलाल साहू,असलम मेमन, समाजसेवी बाबा उदयनाथ,प्राचार्य टी एस सोनवानी, धनसिंह मरकाम,भूपेंद्र मांझी,चवन बघेल,राजकुमार प्रधान,मोहम्मद फिरोज खान,शेख हारून, चंदर प्रधान, सुशील यादव समेत सर्व समाज प्रमुख उपस्थित रहे।
लतीफ मोहम्मद- देवभोग