डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव बाकी डेम पहुंचे और डेम का निरिक्षण किया
डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव बाकी डेम पहुंचे और डेम का निरिक्षण किया
डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव बाकी डेम पहुंचे और डेम का निरिक्षण किया .. बारिश नहीं होने पर जल संकट गहराया, करीब सप्ताह 10 दिन का पानी बचा हैं शेष.. बारिश नहीं होने पर निगम क्षेत्र के लोगों को करना पड़ेगा पानी के लिए जद्दोजहद
सरगुजा जिले में बारिश न होनें से अंबिकापुर नगर निगम की चिंता बढ़ा दी हैं.. बारिश नहीं होने से अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की पेयजल संकट गहराने लगा है..दरअसल निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की प्यास बुझाने वाला बॉकी डेम में पानी बहुत कम हैं.. निगम क्षेत्र के 60 प्रतिशत आबादी बॉकी डेम के पानी से आश्रित रहता हैं...नगर निगम ने सुबह एक पाली में पानी सप्लाई करने का फैसला लिया हैं.. जानकारी लगने पर क्षेत्रीय विधायक और डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव बाकी डेम पहुंचे और डेम का निरिक्षण किया इस दौरान उनके साथ कलेक्टर,पी एच ई,पुलिस के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.. कलेक्टर ने कहा आने वाले कुछ दिनों में बारिश नही होनें पर विकराल स्थित होनें वाला हैं लेकिन वैकल्पिक वयवस्था किया जा रहा हैं ताकि लोगों कों पानी की समस्या ना हो वही निरिक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा आज तक बॉकी डेम की ऐसी स्थिति कभी देखो... हफ्ते 10 दिन का पानी शेष बचा हैं.. बारिश नहीं होती है तो अंबिकापुर नगर निगम में विकराल जल संकट गहरा सकता हैं..