33 करोड़ से बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट.शहर के भीतर से बनी 3 किमी तक सड़क कुछ दिनों में ही सड़क हुई जर्जर.

33 करोड़ से बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट.शहर के भीतर से बनी 3 किमी तक सड़क कुछ दिनों में ही सड़क हुई जर्जर.

33 करोड़ से बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट.शहर के भीतर से बनी 3 किमी तक सड़क कुछ दिनों में ही सड़क हुई जर्जर.

33 करोड़ से बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट...

शहर के भीतर से बनी 3 किमी तक सड़क...

कुछ दिनों में ही सड़क हुई जर्जर...

जर्जर सड़क पर हो रहे आये दिन हादसे...

भाजपा ने सड़क भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा...

भाजपा कर रही ठेकेदार व अधिकारी पर कार्रवाई की मांग...

कार्रवाई नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी...

खबर बेमेतरा जिला मुख्यालय में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी नेशनल हाइवे मार्ग का है। जहाँ शहर के अंदर नेशनल हाइवे सड़क निर्माण पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी व नगर वासियो ने सड़क पर किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन। ख़राब हुए सड़क के गडढो पर बेशरम के पौधे व धान की रोपाई कर जताये विरोध। वही नगर वासियो ने बताया कि यह सड़क गुणवत्ताहीन बना हुआ है। सड़क निर्माण के कुछ दिनों बाद से ही सड़क उखड़ना, सड़क दब जाना व जगह जगह गडढे हो जाने की समस्या हो रही है। इन गडढों पर अनेको राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके है। हमने आज तक डामर से बनने वाली सड़को पर छड़ लगाते नही देखा है लेकिन इस सड़क पर ठेकेदार द्वारा छड़ लगाकर रिपेयरिंग करवाया है, जो उचित नही है। क्योकि रिपेयरिंग हुए जगहों से छड़ बाहर निकल गया है। जिससे कभी भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। भाजपा व नगर वासियों ने शासन प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते कहा है कि जल्द से जल्द जिम्मेदार ठेकेदार व सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाये। नही तो हम सब उग्र आंदोलन करने बाध्य हो जायेगे।