स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 01 ईनामी सहित कुल 04 नक्सलियों ने जताया संविधान पर विश्वास ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये)अभियान के अन्तर्गत किया आत्मसमर्पण
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 01 ईनामी सहित कुल 04 नक्सलियों ने जताया संविधान पर विश्वास ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये)अभियान के अन्तर्गत किया आत्मसमर्पण
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 01 ईनामी सहित कुल 04 नक्सलियों ने जताया संविधान पर विश्वास
‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये)अभियान के अन्तर्गत किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के तहत ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) भी चलाए जा रहा है जिस से प्रभावित होकर मुख्यधारा से भटके नक्सली नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर मुख्य धारा में जोड़ने की इच्छा जताते हुए बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण कर रहे हैं
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पहले कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत जियाकोडता पंचायत में कार्यरत कुल 04 नक्सलियों ने अच्छा जीवन जीने की इच्छा जताते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है जिनमें से
जियाकोडता पंचायत केएएमएस अध्यक्षा श्रीमती हुंगी सोडी (01 लाख ईनामी है
2) डीएकेएमएस सदस्य भीमाराम करटाम
3/डीएकेएमएस सदस्य हिडमा उर्फ हीरालाल मरकाम
4)केएएमएस सदस्या कुमारी देवे है
चारों नक्सली नक्सली संगठन में जुड़कर बड़ी-बड़ी वार्ताओं में शामिल रहे हैं जिनके ऊपर जिले के अलग-अलग स्थान में कई मामले पंजीकृत है समर्पित नक्सलियों को पुलिस प्रशासन की ओर से 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई
समर्पित चारों नक्सलियों से पूछताछ में बड़े खुशहाल खुलासा होने की संभावना है
पुलिस अधीक्षक गौरव राय में मुख्यधारा से भटके नक्सलियों से अपील की है कि वह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास नीति का फायदा उठाते हुए घर वापसी करें और एक अच्छी जिंदगी जिए
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 159 ईनामी माओवादी सहित कुल 615 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
दंतेवाड़ा
मुकेश श्रीवास