दंतेवाड़ा में जैविक खेती मिशन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय किसान मेला सह मिलेट कार्निवाल का आयोजन 

दंतेवाड़ा में जैविक खेती मिशन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय किसान मेला सह मिलेट कार्निवाल का आयोजन 

दंतेवाड़ा में जैविक खेती मिशन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय किसान मेला सह मिलेट कार्निवाल का आयोजन 

दंतेवाड़ा में जैविक खेती मिशन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय किसान मेला सह मिलेट कार्निवाल का आयोजन


जैविक खेती मिशन योजनान्तर्गत आज जिला स्तरीय किसान मेला सह मिलेट् कार्निवाल का आयोजन गीदम विकासखंड के ग्राम पंचायत हीरानार में किया गया जिसमे जिले से कोदो कुटकी और रागी उत्पादन तथा जैविक खेती करने वाले 400 प्रगतिशील किसानों की सहभागिता रही ।


जिले में सबसे अधिक कोदो , कुटकी और रागी उत्पादन करने तथा इसका विक्री करने वाले किसानों तरलापाल के अर्जुन उस्तामी को 61000 रूपये के कुटकी , हीरनार चमरा लेकामी को सर्वाधिक रागी तथा हीरानार श्रीमती कश्यप को कोदो की बिक्री के लिए शाल और श्री फल देकर सम्मानित किया गया ।


जिला प्रशासन , कृषि विभाग , kvk, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मछलीपालन विभाग के समन्वय से जैविक खेती को  कैसे बढ़ावा दिया जा रहा है जैविक खेती करने में आ रही समस्याओं और उसके निराकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा कर किसानों की शंकाओं का निदान किया गया।