स्कूल जतन योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्य 15 जून तक करें पूर्ण- कलेक्टर चंदन कुमार

स्कूल जतन योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्य 15 जून तक करें पूर्ण- कलेक्टर चंदन कुमार कम्पोस्ट खाद का उठाव खरीफ फसल की बुआई से पहले करवाएं समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

स्कूल जतन योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्य 15 जून तक करें पूर्ण- कलेक्टर चंदन कुमार

स्कूल जतन योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्य 15 जून तक करें पूर्ण- कलेक्टर चंदन कुमार

कम्पोस्ट खाद का उठाव खरीफ फसल की बुआई से पहले करवाएं

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
बलौदाबाजार 31मई 2023/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि स्कूल जतन योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्यों को निर्माण विभाग 15 जून तक पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गोठानों में बने कम्पोस्ट खाद का उठाव खरीफ फसल की बुआई से पहले करवाएं। इसके लिए समितियों में भंडारण को पूर्ण करवाते हुए ज्यादा से ज्यादा कम्पोस्ट खादों का वितरण करवाएं। किसानों द्वारा कम्पोस्ट खाद की जहां ज्यादा मांग है उसे प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। कलेक्टर ने यह निर्देश बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने गोठनों में गोबर खरीदी को बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने स्कूलों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के प्राप्त आवेदनों की कमीपेशी को जल्द पूर्णकर प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने जिले में स्थापित की जा रही ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा)में अधोसंरचनाओं का निर्माण कार्य, मशीनों का क्रय की स्थिति, संचालित गतिविधियों की समीक्षा  करते हुए 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। रीपा से प्राकृतिक पेंट का मांग के आधार पर निर्माण विभाग कुछ राशि जमा करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वसूली कार्य पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने एनआरएलएम के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार हेतु बैंक लिंकेज सहित अन्य सुविधाओं की चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों में पेंशन का भी भुगतान बैंक सखी के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक में ओपीडी तथा रेफर की स्थिति, चिरायु के तहत इलाज हेतु चिंहाकित बच्चों,आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति, टेलीमेडिसिन की सेवाओं की समीक्षा की कलेक्टर श्री कुमार ने टेली मेडिसिन में लक्ष्य से आधार पर मेहनत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं फसल परिवर्तन में तेजी एवं गौठानो को अधिक सशक्त करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने रीपा, मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना, पौनी पसारी,श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, सुराजी गांव योजना, गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किए। इसके साथ ही सभी जिला अधिकारियों को अपने अपने स्तर में आवेदकों निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,डीएफओ मयंक अग्रवाल, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण,सभी एसडीएम, सीईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।