कोंडागांव ज्वाइन करते ही एसपी वाय. अक्षय कुमार ने नक्सल प्रभावित थानों एवं कैंप का किया दौरा

कोंडागांव ज्वाइन करते ही एसपी वाय. अक्षय कुमार ने नक्सल प्रभावित थानों एवं कैंप का किया दौरा

कोंडागांव ज्वाइन करते ही एसपी वाय. अक्षय कुमार ने नक्सल प्रभावित थानों एवं कैंप का किया दौरा

कोंडागांव ज्वाइन करते ही एसपी वाय. अक्षय कुमार ने नक्सल प्रभावित थानों एवं कैंप का किया दौरा। 

* थाना मर्दापाल, पुंगारपाल, बयानार एवं कैंप कुदूर, राणापाल, हडेली व कोकोडी जाकर जवानों से की मुलाकात। 

* जवानों की समस्याएं सुनकर मौके पर किया निराकरण। 

* थाना/कैंप प्रभारियों से जाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति।

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक  वाय. अक्षय कुमार ने कोंडागांव जिले का चार्ज लेते ही  नक्सल प्राभावित क्षेत्र के थाना मर्दापाल, थाना पुंगारपाल, थाना बयानार एवं कैंप कुदूर, कैंप हडेली, कैंप गोलावंड व कैंप कोकोड़ी का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना/कैंप दौरा के दौरान जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं थाना/कैंप प्रभारी से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं नक्सल गश्त व आवागमन के दौरान पर्याप्त सावधानी बरतते हुए सतर्क रहने हिदायत दिए।

पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने कैंप/थाना भ्रमण के दौरान जवानों की समस्याएं सुनी एवं उनका त्वरित निराकारण किए। जवानों द्वारा थाना एवं कैंप में नए निर्माण एवं सुधार संबंधी मांगे पुरी करने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आदेश ।दिए। 
पुलिस अधीक्षक ने जवानों को जनता से अच्छा व्यवहार करने हिदायत दिए। एवं थाना क्षेत्र में लगातार चलित थाना लगाते हुए विजिबल पुलिसिंग करने आदेश दिए।

नक्सल क्षेत्र के थाना कैंप भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ एडिशनल एसपी  शोभराज अग्रवाल एवं संबंधित थाना एवं कैंप के प्रभारी उपस्थित रहे।