24 मवेषियों को कत्लखाना ले जाते 04 आरोपियों को थाना माकड़ी द्वारा किया गया गिरफ्तार

कोंडागांव एसपी  अक्षय कुमार के आदेश से गौ तस्करी पर हुई बड़ी कार्यवाही 24 मवेषियों को कत्लखाना ले जाते 04 आरोपियों को थाना माकड़ी द्वारा किया गया गिरफ्तार। 

24 मवेषियों को कत्लखाना ले जाते 04 आरोपियों को थाना माकड़ी द्वारा किया गया गिरफ्तार

कोंडागांव एसपी  अक्षय कुमार के आदेश से गौ तस्करी पर हुई बड़ी कार्यवाही। 

* 24 मवेषियों को कत्लखाना ले जाते 04 आरोपियों को थाना माकड़ी द्वारा किया गया गिरफ्तार। 

* मवेशी परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक एवं ब्रेजा कार को भी किया गया जप्त।

           कोंडागांव पुलिस अधीक्षक  अक्षय कुमार द्वारा जिले में गौ तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेश से लगातार एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। एडिशनल एसपी कोंडागांव दौलतराम पोर्ते  के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी द्वारा  रात्रि एमसीपी कायर्वाही के दौरान ट्रक क्रमांक AP29T6369 को एमसीपी में तैनात बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। किन्तु उक्त ट्रक चालक वाहन को नही रोका तब माकड़ी पुलिस द्वारा उसका पीछा कर ग्राम पल्ली के पास वाहन को रोकने पर वाहन चालक एवं उसमें सवार अन्य दो व्यक्ति एक-एक करके वाहन से उतरकर भागने लगे। जिन्हे माकड़ी पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया।

वाहन को चेक करने पर 24 मवेषियों को क्रूरतापूवर्क बांधकर लेटाकर रखा गया था। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 26/2023 धारा पशु क्रूरता   भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी -
01- शेख इब्राहिम  उम्र 35 वर्ष, निवासी नुरी मस्जिद के पास प्जिला-नागपुर, (महाराष्ट्र)।

02-- कोटीपल्ली वेंकट उम्र 38 वर्ष , निवासी दुगार्डा, थाना गोल्लापोरलू जिला ईस्टगोदावरी आंध्रप्रदेष, 

03- कोटीपल्ली चक्रधर  उम्र 32 वर्ष,  निवासी देवावरम थाना नाकापल्ली जिला-विषाखापतनम (आन्ध्रप्रदेष)।

04- मोहम्मद मोइन उम्र 29 वर्ष,  निवासी हैदराबाद ओल्डसीटी, बहादुरपुरा, थाना काला  जिला काला पत्थर (आंध्रप्रदेश ) 
इस अपराध में संलिप्त रहना पाये जाने से ग्राम गम्हरी के पास घेराबंदी कर ब्रेजा कार (क्रमांक UP 37 L 7663 )  सहित पकड़ा गया।

 उक्त सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । 

संपूर्ण कायर्वाही में निमितेष सिंह एसडीओपी कोंडागांव के पर्यवेक्षण मे
 कार्य सराहनीय रहा ।

गिरेन्द्र यादव

कोण्डागांव छत्तीसगढ़