किसानों से लाखो रुपयों की ठगी किसान पहुंचे राजा देवरी थाना
किसानों से लाखो रुपयों की ठगी किसान पहुंचे राजा देवरी थाना

किसानों से लाखो रुपयों की ठगी का मामला आया सामने
किसान पहुंचे राजा देवरी थाना
कसडोल ब्लाक के बया थाना अंतर्गत आने वाले विभिन्न पंचायतों के किसानों ने आज थाना पहुंचकर बैंक केसियर व बैंक प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही व किसानों की जमा राशि को वापस दिलाने की मांग को लेकर आवेदन सौपा। पूरा मामला पंजाब नेशनल बैंक शाखा बया का है जहा लगभग 35 किसानों के खाते में लाखो रु जमा ना होने का मामला उजागर हुवा है। किसानों ने आज थाना राजा देवरी पहुकर जमा पर्ची के साथ आवेदन जमा किया है। हालंकि बैंक प्रबंधन ने 5 माह पूर्व ही 22 लाख के फर्जीवाड़े मामले में केशियर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच जारी है केशियर की खोजबीन में विभाग लगा हुवा है। फर्जीवाडा करने वाले केशियर को जल्द पकड़ लिया जाएगा ।