डूमरपाली के दबंगों ने किया हुक्का पानी बंद और रोजी रोटी से बेदखल करने की दे रहे हैं धमकी
डूमरपाली के दबंगों ने किया हुक्का पानी बंद और रोजी रोटी से बेदखल करने की दे रहे हैं धमकी

महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली के दबंगों ने किया हुक्का पानी बंद और रोजी रोटी से बेदखल करने की दे रहे हैं धमकी मामला तालाब में मछली पालन को लेकर हुआ विवाद गरीब परिवार पर इन इतना भारी पड़ गया की गांव के कुछ दबंगों ने हुक्का पानी बंद कर गांव से बेदखल कर दिया है पीड़ित न्याय की गुहार लेकर थाना पिथौरा पहुंचा लेकिन गांव की एकता के सामने पीड़ित परिवार कमजोर साबित होता नजर आ रहा है। वही पीड़ित का कहना है कि गांव के लोग मेरे और मेरे परिवार का हुका पानी बंद कर गांव से वंचित करने की बात कह रहे हैं और मेरे साथ जातिसूचक गाली गलौज और छुआछूत का भावना रखते हैं गांव में बैठक बुलाकर भरी सभा में मुझे नीचा दिखाने के लिए मेरे जाती को लेकर गाली गलौज करते हैं देखना होगा कि अब पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है या गांव की दबंगों की दबंगी बरकरार रहेगी।