नगर पालिका की आवारा मवेशियों की मालिको पर कार्यवाही

नगर पालिका पकड़ रही आवारा मवेशी और कर रही है मालिकों पर चालानी कार्यवाही

नगर पालिका की आवारा मवेशियों की मालिको पर कार्यवाही

दंतेवाड़ा जिले में आवारा पशु को लेकर नगर पालिका प्रशासन अब मुस्तैदी से कर रहा है कार्यवाही।
मवेशियों को लेकर जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार अपनी सजगता दिखाते हुए नगर पालिका को आदेश दिया। जिसपर CMO पवन मेरिया की टीम ने अब तक 10,000 की चालानी कार्यवाही कर चुकी है।
दंतेवाडा जिले में बारिश के मौसम में लगातार आवारा मवेशी के कारण दुर्घटना जैसी स्थिति बनती रहती है।
इसी को ध्यान में रखकर पालिका अब सजग हुआ है ,पालिका की टीम लगातार आवारा मवेशियों पर नजर रख उन्हे पकड़कर गौठान में भिजवा रहे है पालिका की इस कार्यवाही से सड़क में घूम रहे आवारा पशुओं की तादात कम हो रही है।
इन पशुओं के मालिक जो अपने पशुओं को इस कदर बिना देखरेख सड़क में छोड़ देते है उन्हे पालिका बुलवाकर समझाइश के साथ साथ प्रत्येक पशु के 500 रुपए की चालानी कार्यवाही भी कर रही है।