नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 231 बटालियन के जवानों ने”मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकालकर एकता भाईचारे का दिया संदेश

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 231 बटालियन के जवानों ने”मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकालकर एकता भाईचारे का दिया संदेश

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 231 बटालियन के जवानों ने”मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकालकर एकता भाईचारे का दिया संदेश


नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 231 बटालियन के जवानों ने”मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकालकर एकता भाईचारे का दिया संदेश

15 अगस्त को देश स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इसी उपलक्ष्य मे  स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू किए गए ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के  समापन के लिए देश भर मे  ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान 9 अगस्त से शुरू हो गया है। ’मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन’ ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का नारा है। इस अभियान का उदेश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियो, वीरों और वीरांगनाओ  का सम्मान करना है

 जिन्होन ने देश की सेवा मे अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। भारत सरकार की इसी मुहिम को लेकर 231वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा  सीआरपीएफ 231 बटालियन के सुरेन्द्र सिंह, कमांडेंट,  जयन पी. सैमुअल, द्वितीय कमान अधिकारी,  मुकेश कुमार चैधरी, उप कमांडेंट 231वीं वाहिनी के नेतृत्व मे एक मोटरसाईकिल रैली आयोजित किया गया और लोगों को एकता भाईचारे का संदेश देते हुए या बाइक रैली गीदम जावांगा सीआरपीएफ कैंप से हारम चौक तक सीआरपीएफ जवानों के द्वारा निकाली गई जिसमें जवानों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति गाने गाते हुए आम जनता को भाईचारे का संदेश दिया

 
इस अवसर पर सीआरपीएफ 231 बटालियन कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह, ने बताया कि इस वर्ष  देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमर बलिदानियों की स्मृति मे देश भर मे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन विभूतियों की याद में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख ’शिलाफलकम’ लगाये जाएंगे और देशभर में ’अमृत कलश यात्रा’ भी आयोजित की जाएगी। जिससे की देशवासियों के हृदय मे इन वीरों की स्मृति को जीवंत रखा जा सके। भारत सरकार की इसी मुहिम को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 231वीं वाहिनी के अधिकारियों और जवानो द्वारा 75 मोटरसाईकिल की एक रैली आयोजित की गयी। यह मोटरसाईकिल रैली 231वीं वाहिनी के मुख्यालय प्रांगण से प्रारम्भ होकर गीदम शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। इस रैली के माध्यम से 231वीं वाहिनी ने सरकार की मुहिम को लेकर जनता को जागरूक एवं प्रोत्‍साहित किया जिससे कि सभी लोग इस अभियान में अपनी भागीदारी जोर-षोर से निभाए। 

सीआरपीएफ 231 बटालियन  नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात है इस बटालियन ने पिछले 5 सालों में अरनपुर जगरगुंडा कोनडाशवली नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अपनी सेवा देते हुए नक्सलियों की मांद में घुसकर अंदरूनी क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया है जिससे इस क्षेत्र में विकास नजर आता है सीआरपीएफ के जवानों ने अंदरूनी क्षेत्र में गांव वालों का विश्वास जीते हैं जिसका परिणाम है कि आज अंदरूनी क्षेत्र के गांव वाले कैंप में आकर अपनी समस्या जवानों को बताते हैं

अरनपुर जगरगुंडा मार्ग में सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों ने 500 से ज्यादा आईडी बरामद कर इस रोड को बाहल किया है जिसमें कई जवानों ने अपनी शहादत भी दी है

दंतेवाड़ा
मुकेश श्रीवास