अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया*
आज 12 अगस्त अंतराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन भरत देवांगन हिंदी माध्यम व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में किया गया।मानव श्रृंखला बनाकर यह संदेश दिया गया कि हम युवा अपने कैरियर व भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।इस अवसर पर प्राचार्य रजनी मिंज ने युवाओं को बधाई देते हुए अपने कर्म के प्रति सजग रहने का आव्हान किया। उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने युवाओं के लिए गीत नौजवान आओ रे व जय जगत गीत का सामुहिक रूप से गायन किया।व्याख्याता पुरषोत्तम देवांगन ने मधुर स्वर में देशभक्ति गीत है प्रीत जहाँ की रीत सदा प्रस्तुत किया।रासेयो प्रभारी शाहिना परवीन व सह प्रभारी योगेंद्र त्रिपाठी ने मानव श्रृंखला बनाकर युवाओं को प्रेरित किया।पारुल राजोरिया ने युवाओं को अपने कैरियर गोल के लिए लगन से परिश्रम करने आव्हान किया।इस कार्यक्रम में रजनी मिंज,हरीश देवांगन, पी देवांगन, शाहिना परवीन,डोमार यादव,संगीता नायक, चमेली खरे,सुनीता सिंह,योगेंद्र त्रिपाठी,पारुल राजोरिया, गौतम,नदीश साहू, पावस पटेल, योगिता देवांगन,,दुर्गा देवांगन उपस्थित थे।
रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा