*जाति प्रमाणपत्र बनाना हुआ सरल निगम की सामान्य सभा में सर्वसम्मति से हुआ पारित,जताया महापौर का आभार*

महापौर श्री एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों को सराहते हुए दिया हार्दिक धन्यवाद, महापौर ने नियम सरलीकरण हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को सराहा0

*जाति प्रमाणपत्र बनाना हुआ सरल निगम की सामान्य सभा में सर्वसम्मति से हुआ पारित,जताया महापौर का आभार*

रायपुर 23 मार्च 2023..जाति प्रमाणपत्र के सरलीकरण का एजेंडा निगम सामान्य सभा में सर्वसम्मति से पारित होने पर बच्चों एवं परिवारजनों ने महापौर श्री एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों को सराहते हुए दिया हार्दिक धन्यवाद, महापौर ने नियम सरलीकरण हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को सराहा0 रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के विभागीय एजेंडे को सर्वसम्मति से पारित करने का संकल्प लिये जाने पर राजधानी शहर रायपुर के निवासी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी बच्चों एवं उनके अभिभावक परिवारजनों ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महापौर श्री एजाज ढेबर, विभाग के अध्यक्ष श्री सुन्दरलाल जोगी, एमआईसी सदस्य श्री सहदेव व्यवहार को सराहते हुए उन्हें फूलमालाओं से लादते हुए बुके देकर उनको इस कार्य हेतु नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के महापौर कक्ष पहुंचकर हार्दिक धन्यवाद दिया. नगर निगम सामान्य सभा में संकल्प पारित होने के बाद अब सम्बंधित पात्र लोगों को शासकीय नियमावली के अनुसार शीघ्र जाति प्रमाणपत्र जारी किये जाने का मार्ग आज प्रशस्त हो गया है. महापौर श्री एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर लाल जोगी, श्री सहदेव व्यवहार ने जाति प्रमाणपत्र के सरलीकरण के एजेंडे को सर्वसम्मति से पारित किये जाने पर नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे सहित सभी पार्षदगणों को हार्दिक धन्यवाद दिया. उन्होंने जाति प्रमाणपत्र के नियम का सरलीकरण करने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया की विशेष सराहना करते हुए उन्हें नगर निगम रायपुर की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया. महापौर कक्ष में इस दौरान एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री घनश्याम छत्री, वार्ड पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्री पुरुषोत्तम बेहरा, श्री प्रकाश जगत उपस्थित थे. विद्यार्थी बच्चों एवं उनके परिवारजनों ने सभी जनप्रतिनिधि पार्षदगणों को बुके देकर हार्दिक धन्यवाद दिया.