राज्य अतिथि शिक्षक  विद्यामितान कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा आज 7 अगस्त दिन सोमवार को प्रथम चरण का अनिश्चितकालीन आंदोलन का प्रारंभ हुआ

राज्य अतिथि शिक्षक  विद्यामितान कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा आज 7 अगस्त दिन सोमवार को प्रथम चरण का अनिश्चितकालीन आंदोलन का प्रारंभ हुआ

राज्य अतिथि शिक्षक  विद्यामितान कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा आज 7 अगस्त दिन सोमवार को प्रथम चरण का अनिश्चितकालीन आंदोलन का प्रारंभ हुआ

राज्य अतिथि शिक्षक  विद्यामितान कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा आज 7 अगस्त दिन सोमवार को प्रथम चरण का अनिश्चितकालीन आंदोलन का प्रारंभ हुआ जिसमें संगठन के सदस्यों द्वारा प्रथम दिवस रुद्र महा जलाभिषेक के साथ कांग्रेस सरकार के द्वारा जन घोषणा पत्र 2018 में किए गए नियमितीकरण /संविलियन के वायदे को याद दिलाने के साथ ही हाल ही में संघ के प्रतिनिधियों  द्वारा मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात किया था जिसमे शिक्षा विभाग में संविलियन , 12 माह वेतन , शासकीय कर्मचारियों पर लागू होने वाले अवकाश सुविधा व वंचितों की बहाली पर  दिए गए आश्वासन अब तक अमल नहीं होने के न ही आदेश जारी होने कारण प्रथम चरण का सांकेतिक हड़ताल व रैली का शुभारंभ किया गया है ,इस रुद्र जलाभिषेक के माध्यम से हमारी प्रमुख मांग जिसमे शिक्षा विभाग में संविलियन को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जी, उपमुख्यमंत्री जी व  पूरे शासन-प्रशासन को  शक्ति एवं बल प्रदान करने हेतु प्रार्थना किया गया , इसी प्रकार प्रतिदिन विशेष माध्यमों से अपनी मांगों को शासन प्रशासन तक पहुँचाने के लिए प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में  पदाधिकारीगण धर्मेंद्र वैष्णव, श्रीमती भावना दुबे , हर्ष साहू, भूपेंद्र वर्मा ,अंतु पांडेय मैडम , कमलेश चक्रधारी , टिकेश्वर साहू, मुक्ता चक्रवर्ती, अरुणा सिन्हा, पुनेश वर्मा,  देवेंद्र कुमार, मुकेश वर्मा, जितेंद्र निषाद के साथ साथ बहुत सारे साथी शामिल हुए।