मरवाही वन मंडल के मड़वाही गांव मे भालू रात के अंधेरे में गांव से सटे एक बाडी में बने कुएं में गिर गया

मरवाही वन मंडल के मड़वाही गांव मे भालू रात के अंधेरे में गांव से सटे एक बाडी में बने कुएं में गिर गया

मरवाही वन मंडल के मड़वाही गांव मे भालू रात के अंधेरे में गांव से सटे एक बाडी में बने कुएं में गिर गया

मरवाही वन मंडल के मड़वाही गांव मे भालू रात के अंधेरे में गांव से सटे एक बाडी में बने कुएं में गिर गया, सुबह जब ग्रामीणों ने भालू को कुएं में  देखा तो गांव वाले इकट्ठे  होकर , मामूली संसाधन जुटाकर भालू को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाल दिया....

पूरा मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है जहाँ पर स्थित मड़वाही गांव में  कुछ ग्रामीण जब निस्तारी  के लिए बाड़ी , खेत जा रहे थे तो तभी एक बिना घेराबंदी किए हुए कुएं  भालू की आवाज आई ,जिसके बाद इनके द्वारा कुए के पास जाकर देखा तो कुए के अंदर एक भालु  दिखाई दिया जिसके बाद देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और मौके पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई।जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को दी गई, इसके बाद इसके बाद ग्रामीण स्वयं सकरी हुए और निजी घरेलू संसाधन जुगाड़ कर भालू को रेस्क्यू कर कुए से बाहर निकालने की कोशिश की है ग्रामीणों ने एक सीडी को रस्सी से बांधकर कुएं मे नीचे उतार दिया जिसके बाद  भालू धीरे-धीरे सीढ़ी  के सहारे ऊपर चडगया और बाहर निकल कर बाड़ी के रास्ते जंगल की ओर भाग गया ग्रामीणों ने सुरक्षित तरीके से भालू को निकाला और जंगल का रास्ता दिखा दिया सुरक्षित इस रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई ...    मरवाही वन मंडल का यह इलाका भालू प्रभावित क्षेत्र है आए दिन ऐसी घटनाएं यहां देखने को मिलती हैं जिसको लेकर ग्रामीण भी अभ्यस्त हो चुके हैं ऐसे में जाने अनजाने कभी-कभार अपनी घटना हो जाती है जिससे ग्रामीण स्वयं इस बात के लिए तैयार रहते हैं की सुरक्षित भालू का रेस्क्यू कैसे किया जाए और जनहानि ना हो....