पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के लिए रायपुर तैयार, पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के लिए रायपुर तैयार, पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

रायपुर 

छत्तीसगढ़ में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर के तैयारियां तेजी से की जा रही है 19 जनवरी को टीमें रायपुर पहुंच जाएगी और 20 को अभ्यास करेगी वही जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल फायरबिग्रेड सहित सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था करने के जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है । 
पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं सुरक्षा और व्यवस्था और दर्शकों की सुविधा को ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां यहां पर की जा चुकी है अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए ग्रामीणों को सौंपी गई है.वही पार्किंग मेडिकल फायर ब्रिगेड से सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मैच की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी आईजी आरिफ शेख को सौंपी गई है.सुरक्षा में एक डीआईजी,एक एआईजी ,चार एसपी,15एएसपी,28 डीएसपी,60 टीआई,86 एसआई और एएसआई,110 प्रधान आरक्षक और 130  आरक्षकों के साथ एक हजार से अधिक जवान की तैनाती होगी .