ब्लाईंड मर्डर से पर्दा उठा

ब्लाईंड मर्डर से पर्दा उठा मुंगेली पुलिस को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी

ब्लाईंड मर्डर से पर्दा उठा

,

मुंगेली पुलिस को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है, दोस्त बनाकर पहले विश्वास जीता, फिर गड़े धन (बटुआ )निकालने का झांसे देकर तार से गले को घोंटा और फिर तब्बल से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया ।इस पूरे मामले का खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान रह गई ,क्योकि यह पूरा मामला सुपारी किलिंग का निकला । इस मर्डर मिस्ट्री की कहानी पुरानी रंजिश को लेकर रची गई थी।सुपारी किलरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया था ,उससे पुलिस  भी उलझ कर रह गई थी,आरोपियों ने बड़े चालाकी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था,जिससे पुलिस को गांव में जाकर कैम्प लगाकर सैकड़ो लोगो का बयान लेना पड़ा, जिसके बाद मिले सुराग के आधार  पर हत्यारों तक पहुँचने में पुलिस को कामयाबी मिली,वैसे भी कहते है अपराध करने वाला कितना भी शातिर क्यो न हो, अपने पीछे कोई न कोई सुराग जरूर छोड़ देता है,इस केस में भी वही देखने को मिला और पुलिस को सफलता मिल गई ।पूरा मामला  21 मई को  शाम करीब 7  बजे देवरी भाठासार में एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।मृतक की पहचान भुवेंद्र ऊर्फ पप्पू  माथुर के रूप  में हुई थी, एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि  प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये 04 विशेष टीम गठित कर विवेचना किया गया ।तब जाकर ब्लाईंड मर्डर से पर्दा उठा।