नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण महोत्सव का हुआ आयोजन

नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण महोत्सव का हुआ आयोजन

नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण महोत्सव का हुआ आयोजन

राजधानी रायपुर के नहर पारा नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चल रहा है बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है श्रावण महोत्सव का आयोजन दो माह पूरा चलेगा प्रतिदिन अभिषेक , श्रृंगार, भजन संध्या, आरती प्रातः4 बजे से प्रारंभ हो जाता है रात्रि 12 बजे समापन हो जाता है।इसी प्रकार श्रावण मास के प्रथम सोमवार को श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है आज रुद्रमाहाभिषेक महादेव जी का किया गया जिसमें मुख्य जजमान के रूप में करनी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंग तोमर जी रहे। रुद्रमाहाभिषेक में 108 प्रकार की औषधि के रस से एवं दूध, दही, शहद, शक्कर, धी, पंचामृत, गन्नारस, सरसो तेल ऐसे अनेको तरह के औषधि से महादेव जी का वृहद अभिषेक हुआ जिसमें 11 विद्वान पंडितों के द्वारा कराया गया। यह ओह श्री नीलकंठ सेवा संस्था के द्वारा किया जा रहा। नीलकंठ सेवा संस्था के संस्था संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी, ने बताया की श्रावण महोत्सव का आयोजन बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है आज भव्य विशेष श्रृंगार भी किया जाता जिसको देखने के लिए बाबा के श्रृंगार दर्शन एवं महारती के लिए लोगो का भीड़ उमड़ पड़ती है। शाम कद प्रतिदिन भजन संध्या का भी आयोजन किया जरुए है आज के भव्य आयोजन में संतो का भी आगमन हुआ

प्रदीप नामदेव, रायपुर