सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय खरोरा में शिशु कक्षा अरूण, उदय कक्षाओं में अध्ययनरत भैया/बहिनों के माताओं का मातृ गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय खरोरा में शिशु कक्षा अरूण, उदय कक्षाओं में अध्ययनरत भैया/बहिनों के माताओं का मातृ गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय खरोरा में शिशु कक्षा अरूण, उदय कक्षाओं में अध्ययनरत भैया/बहिनों के माताओं का मातृ गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय खरोरा में शिशु कक्षा अरूण, उदय कक्षाओं में अध्ययनरत भैया/बहिनों के माताओं का मातृ गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती भारत माता ओम के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा देवी अग्रवाल , विशेष अतिथि श्रीमती रीना अग्रवाल , अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य रहे । अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य  अश्वनी पाटकर एवं स्वागत अभिभावक माताओं के द्वारा किया गया। तत्पश्चात शिशुओं के सर्वागिण विकास के लिए माताओं को विद्यालय में आमंत्रित कर विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। प्राचार्य जी ने माताओं के समक्ष चर्चा के रूप संस्कार पक्ष में प्रतिदिन प्रणाम पूजा पाठ स्वच्छ वेश पहनाकर तथा बच्चों के अध्ययन अध्यापन का प्रतिदिन अवलोकन करने को कहा तथा बच्चों को संस्कार वान बनाने में माताओं की सहभागिता अहम भूमिका होती हैं तथा बच्चों का विकास के लिए परिवार व विद्यालय का सामंजस्य आवश्यक हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 60 माताएँ उपस्थित रही । बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती रंजीता गुप्ता , श्रीमती कंचन वर्मा, श्रीमती संतोषी यादव,  दीदीओं ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी माताओं के समक्ष प्रस्तुत की तथा माताओं के अपनी समस्या व सुझाव भी विद्यालय हित में दिए। शिशु कक्षा अरूण, उदय के दीदीयों ने मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता एवं सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसने मेहंदी में 12 बहीने  ,सलाद में 9 बहिने ने भाग लिया । यह
 बालिका शिक्षा के अंतर्गत यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  जिसे मातृ शक्तियों द्वारा विशेष तौर पे सराहा गया।

रिपोर्टर रोहित वर्मा 
लोकेशन खरोरा