*राजधानी में खुले में डंप हो रहा कचरा, स्मार्ट सिटी बनती जा रही डर्टी सिटी: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप*
*शहर में कई स्थानों पर लगा कचरे का अंबार, खुले में कचरा मुक्त नहीं हो पाया शहर: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप* खुले में कचरा मुक्त के लिए नगर निगम ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम, लोगों का जीना हुआ दूभर: कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप*
*रायपुर, 11 मई 2023...रायपुर को लगातार स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद जारी है, लेकिन भूपेश सरकार की लापरवाही के कारण ''स्मार्ट सिटी'' अब ''डर्टी सिटी'' बनती जा रही है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि राजधानी रायपुर में लगातार खाली प्लाटों से लेकर सड़कों पर खुले में कचरा डंप किया जा रहा है। रायपुर के कई क्षेत्रों में कचरे का अंबार लगा हुआ है। लापरवाही का आलम यह है कि न तो इस पर भूपेश सरकार कोई काम कर रही है और न ही नगर निगम। एनजीटी की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।
कोमल हुपेंडी ने कहा कि एनजीटी के सख्त निर्देश के बाद भी नगर निगम ने कचरा मुक्त घोषित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। मेकाहारा से मोहदपारा जाने वाले सड़क पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। शास्त्री बाजार, हेमुकालाणी वार्ड, माधवराव सप्रे वार्ड समेत अन्य कई स्थानों पर खुले में कचरा फेंका जा रहा है। जिससे रहवासियों का जीना दूभर हो गया है। लगातार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
कोमल हुपेंडी ने कहा कि नगर निगम ने गीले-सूखे कचरे का व्यवस्थित ढंग से निपटारा के लिए अलग से व्यवस्था बनाई है। लेकिन यह व्यवस्था ही बनकर रह गई। बॉयोमेडिकल और ई-वेस्ट पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खुले तौर पर एनजीटी की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राजधानी में जहां भी खुले में कचरा डंप किया जा रहा है, उस पर तुरंत रोक लगाई जाए। साथ ही शहर को कचरा मुक्त बनाया जाए।