कलेक्टर जनचौपाल में शिकायत लेकर.पहुंचे परसबोड़ के किसान
कलेक्टर जनचौपाल में शिकायत लेकर.पहुंचे परसबोड़ के किसान
बेमेतरा जिले के साजा सेवा सहकारी समिति के उपकेंद्र परसबोड़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कर्मचारी द्वारा खाताधारक के.जानकारी बिना धान बेचा गया साथ पैसा भी निकासी किया गया और यहां सबकी जानकारी खाताधारक जब बैंक से स्टेटमेंट निकाला गया तब पता चला कलेक्टर जनचौपाल में हुआ शिकायत
शिकायतकर्ता गिरधारी ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्या साजा पंजीयन कं.1246 के कर्मचारियों के द्वारा मेरे भाभी भगवती पति स्व.मीनाराम वर्मा के सोसायटी खाता में वर्ष 2021-22 एवं वर्ष 2022-23 में कामशः 32.80 क्टिल एवं 94.40 क्टिल धान बेचा गया। एवं जो राशि मेरे खातें में आयी । उसे भी गैरकानूनी रूप से निकासी कि गयी। जिसे मैने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया तब पता चला। इस प्रकार सोसायटी के कर्मचारी जो परसबोर्ड उपकेन्द्र में सहायक के रूप में होरीलाल सिन्हा एवं आपरेटर के रूप में अंश सोनी थें।
मेरे द्वारा वर्ष 2019 से सोसायटी के लेनदेन बंद हैं। जिसके बाद इस प्रकार कि फर्जी तरीके से धान बेचा गया एवं राशि भी खातें से निकाली गयी जिसें सोसायटी एवं बैंक के कर्मचारीयों कि मिलीभगत से की गई है