एनएमडीसी के अधिकारियों से मिले नंदलाल मुड़ामी, पेयजल सहित क्षेत्र की अन्य विषयों पर की चर्चा
एनएमडीसी के अधिकारियों से मिले नंदलाल मुड़ामी, पेयजल सहित क्षेत्र की अन्य विषयों पर की चर्चा
दंतेवाड़ा जिला के विभिन्न क्षेत्र से पेयजल की समस्या लगातार सुनने और देखने को मिल रहा है कई ग्राम पंचायतों में नल तो खुदे है पर उसके मरम्मत नहीं होने की वजह से भी पेयजल की समस्या उत्पन्न हो चुकी है।
ग्रामीणों को नदी और चुंवा का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इस गंभीर समस्या को लेकर आज अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी एनएमडीसी बचेली के अधिकारियों से मिलकर पेय जल की समस्या से अवगत कराया।
एनएमडीसी द्वारा खोदे गए हैं हैंड पंप खराब होने पर मरम्मत नहीं किया जा रहा है पेयजल की समस्या उत्पन्न हुई है
क्योंकि एनएमडीसी द्वारा हैंडपंप खोदा गया हैं पंप को पीएचई विभाग के अधिकारी हैंड पंप सुधारने से मना करते हैं । ग्रामीण पेय जल की समस्या से जुझ रहे है।
लगातार विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्रामीण मुड़ामी से मिलकर पेयजल की समस्या बताया।
पेय जल की समस्या लेकर आज मुड़ामी एनएमडीसी के अधिकारियों से मिलकर जल्द सुधारने हेतु आवेदन पत्र सौंपा ।
ग्राम पंचायत मसेनार नाका पारा, धुरली पटेल पारा, दुगेली माड़कापारा, भांसी बुधरामपारा सहित दर्जनों गांव के हैंड पंप खराब पड़े है।
एनएमडीसी के अधिकारी जल्द सुधारने हेतु मुड़ामी और ग्रामीणों आश्वासन दिया।
इस दौरान बचेली मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति अरविंद कुंजाम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बचेली कुकू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।
मृणाल मण्डल
दंतेवाड़ा