सालो से दफ्तरों का चक्कर लगा रहा साउंड सर्विस का आज तक नही हुआ भुगतान
सालो से दफ्तरों का चक्कर लगा रहा आवेदक... साउंड सर्विस का आज तक नही हुआ भुगतान...
सालो से दफ्तरों का चक्कर लगा रहा आवेदक...
साउंड सर्विस का आज तक नही हुआ भुगतान...
लोकसभा, विधानसभा के समय लगा था साउंड सिस्टम...
2013-14 में हुआ था निर्वाचन कार्य...
खबर बेमेतरा जिला मुख्यालय में स्थित एक साउंड सिस्टम का व्यवसाय करने वाले का है। जो बीते वर्ष 2013 में विधानसभा व 2014 में लोक सभा चुनाव के दौरान शासन के आदेशानुसार साउंड सिस्टम, लाइट व विद्युत व्यवस्था करने का कार्य किया था। जिस कार्य के भुगतान हेतु आवेदक के द्वारा बिल भी जमा किया जा चूका है। उसके बावजूद आज तक प्रार्थी को शासन की ओर से भुगतान नही किया गया है। वही प्रार्थी अबभन सेन ने एक बार फिर कलेक्टर का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन जल्द से जल्द लंबित भुगतान को करे। क्योंकि उक्त कार्य के बाद से कर्जा बढ़ चूका है, कार्य को किये बहोत समय बीत चूका है, जिसका भुगतान आज तक रुका हुआ है। जिसके चलते मैं मानषिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशान हो रहा हु। अगर भुगतान जल्द से जल्द नही होता है तो आत्महत्या के अलावा और कोई विकल्प नही है। जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।