विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक ने किया ईवीएम जांच कार्य का निरीक्षण
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक ने किया ईवीएम जांच कार्य का निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु ईवीएम/वीवीपैट मशीनों के एफएलसी कार्यक्रम 27 जून तक की अवधि में पूर्ण किया जाना है।
बेमेतरा जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक ईवीएम नोडल अधिकारी तमिलनाडु व्ही श्रीधर ने आज बुधवार को ईवीएम वीवीपैड प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक श्रीधर आज जिला कार्यालय स्थित ईव्हीएम वीवीपेट वेयरहाउस मे 10 जून से चल रहे ईवीएम मशीने प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होने जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा से ईव्हीएम वीवीपैट मशीनों की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए जांच कार्य में आयोग के निर्देशों के संबंध में बिंदुवार जानकारी प्राप्त की। मशीनों के जांच का कार्य ईसीआईएल कम्पनी के 8 इंजीनियरों के द्वारा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा रहा है।