गरियाबंद में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कराए जा रहे मरम्मत के अधूरे काम से,नए शिक्षा सत्र में बैठक व्यवस्था चरमाने की आशंका है
गरियाबंद में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कराए जा रहे मरम्मत के अधूरे काम से,नए शिक्षा सत्र में बैठक व्यवस्था चरमाने की आशंका है
गरियाबंद में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कराए जा रहे मरम्मत के अधूरे काम से,नए शिक्षा सत्र में बैठक व्यवस्था चरमाने की आशंका है।
जिले में 22 करोड़ की लागत से 637 स्कूलों का मरम्मत अप्रैल माह में आरंभ किया गया था,अनुबंध के मुताबिक 16 जून के पहले मरम्मत कार्य पुरा कर लेना था ,जिसमे अब तक 20 फीसदी स्कूलों का मरम्मत पूरा नही हो सका है।योजना गांव के बच्चो के हित से जुड़ा था,लिहाजा इस काम को ग्राम पंचायत से कराने की मांग उठी थी।
लेकिन सरपंचों की मांग को अनदेखा कर काम का जिम्मा आरईएस विभाग को दे दिया गया। कम समय को देखते हुए ज्यादा संख्या में ठेकेदारों को काम पर लगाना था,
लेकिन कमीशन के खेल में 637 काम को केवल 40 ठेकेदारो के हाथो सौंपा गया।सरकार ने सत्र खोलने 26 जून की तारीख तय कर दिया है,काम कराने वाले विभाग के अफसर मामले में चुप्पी साध लिए हैं,लेकिन प्रशासन का दावा है की बढ़े हुए तारीख के भीतर काम करवा लेंगे।