जर्जर सड़क मार्ग को लेकर चक्का जाम

जर्जर सड़क मार्ग को लेकर चक्का जाम

जर्जर सड़क मार्ग को लेकर चक्का जाम

जर्जर सड़क मार्ग को लेकर चक्का जाम

ट्रकों की यह लम्बी कतार खरोरा तहसील के मोहरेंगा बस स्टैंड  की जहां बीजेपी के नेता बबलू शर्मा और बीजेपी की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा के साथ सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ता बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे और चक्काजाम की स्थिति में खरोरा-तिल्दा मार्ग घण्टो जाम लगा रहा वाहनों की लंबी कतार 4-5 किलोमीटर तक लगी रही दरअसल मामला मोहरेंगा-हिरमी मार्ग के खस्ताहाल होने को लेकर प्रदर्शन का था,

बीजेपी नेता और पार्टी उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, खिलावन बबलू शर्मा ने सड़क निर्माण को लेकर आसपास के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ चक्काजाम कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया जन्होने मांग की है सड़क जल्द से जल्द बने और लोगों को समस्याओं से निजात मिले, बतादें की हिरमी में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट तक यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में है ऐसे में लोगों को 50 किलोमीटर घूमकर सुहेला,भाटापारा जाना पड़ता है जिससे समय और धन की क्षति होती है वही इस मार्ग पर पड़ने वाले गांवों में पहुंच मार्ग का भी यह सड़क एक मात्र साधन है, जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि जल्दी यह सड़क बने और ग्रामीणों की परेशानी कम हो।