महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 भगत देवरी के पास तीन ट्रकों में लगी आग
महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 भगत देवरी के पास तीन ट्रकों में लगी आग आग से तीनों ट्रक हुई जलकर खाक।

महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 भगत देवरी के पास तीन ट्रकों में लगी आग आग से तीनों ट्रक हुई जलकर खाक।
सरायपाली की ओर से रायपुर की ओर जा रही थी ट्रक खराब खड़ी ट्रक से जा टकराई वेस्टेज आईल टैंकर वाहन पीछे चल रही ट्रक भी आई चपेट में।
आग लगने की वजह से तीनों ट्रक आई चपेट में वेस्टेज ऑयल टैंकर की वाहन चालक और क्लीनर की अभी तक नहीं चल पाई है पता।
पूरे घटना की साकरा पुलिस कर रही है तहकीकात।
घटना देर रात 1:30 से 2:00 बजे की बताई जा रही है।